गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

प्रधानाध्यापक को छोड़ शिक्षकों का हुआ सामूहिक स्थानांतरण देखिए रिपोर्ट

 


आदापुर पंचायत के शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार व प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रखंड के बेलवा पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई ने एक बैठक कर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को छोड़ सभी सहायक शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। इसकी सूचना बीईओ, डीईओ व स्थानांतरित शिक्षकों के अलावा संबंधित विद्यालयों के एचएम को पत्र के माध्यम से दी गई है। नियोजन इकाई ने प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है कि 9 फरवरी तक स्थनांतरित शिक्षकों को विरमित कर देना है। अन्यथा शिक्षक स्वतः विरमित समझे जायेंगे। 

नियोजन इकाई ने पत्र में यह भी निर्देश दिया है कि योगदान देने वाले शिक्षकों को दो दिनो के अन्दर योगदान की सूचना अधोहस्ताक्षरी को निश्चित रूप से देनी है। ताकि उनके फरवरी माह का वेतन नव पदस्थापित विद्यालय से प्राप्त अनुपस्थिति विवरणी के आधार पर ही देय हो। नियोजन इकाई के अनुसार सहायक शिक्षिका बिन्दु कुमारी को प्राथमिक विद्यालय हीरा छपरा से स्थानांतरित कर प्राथमिक विद्यालय बेलवा भेजा गया है। पूजा कुमारी को प्राथमिक विद्यालय सूढी बेलवा से प्राथमिक विद्यालय बेलवा किया गया है। 

इधर पिंकी कुमारी को प्राथमिक विद्यालय भलूअहिया से प्राथमिक विद्यालय बेलवा तथा अस्मिता नारायण को प्राथमिक विद्यालय बेलवा से प्राथमिक विद्यालय सूढी बेलवा स्थानांतरित किया गया है। म. ईर्शादुल्हा को भलूअहिया प्राथमिक विद्यालय से सूढी बेलवा व हिणा प्रवीण को प्राथमिक विद्यालय कचोरवा से सूढी बेलवा, प्रकाश पासवान को प्राथमिक विद्यालय हीरा छपरा से प्राथमिक विद्यालय सूढी बेलवा तथा मंजय कुमार को प्राथमिक विद्यालय हीरा छपरा से भलअहिया प्राथमिक विद्यालय में स्थानांतरित किया गया है। जबकि रामपुकार सिंह को भलअहिया में हीं रहने दिया गया है। वहीं चुन्नीलाल पटेल को प्राथमिक विद्यालय कचोरवा से प्राथमिक विद्यालय भलूअहिया तथा अंजना कुमारी को हीरा छपरा प्राथमिक विद्यालय से कचोरवा भेजा गया है। इधर मंजू कुमारी श्रीवास्तव को सूढी बेलवा से कचोरवा व मो. मोजीबुल्लाह को सूढी बेलवा से कचोरवा स्थनांतरित किया गया है।

0 टिप्पणियाँ: