शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

स्कूल में मिला शिक्षक का शव।





सिकटी प्रखंड के मवि पोखरिया आमगाछी के प्रथम मंजिल स्थित स्कूल के एक कमरे में 36 वर्षीय शिक्षक का पंखे से लटकता शव मिलते ही सनसनी फैल गई।मृतक गोपाल जी केसरी इसी स्कूल का शिक्षक था। वह गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित अचका गांव का रहने वाला था। वह वर्ष 2014 में विद्यालय में योगदान लिया था। उनकी पत्नी अर्चना गुप्ता उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय आमगाछी बारुदह में शिक्षिका है। दोनो एक ही साथ रहते थे। इधर पंखे से शिक्षक का शव मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। सूचना पर बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर, सिकटी के दारोगा शफीक खान, पंचायत के मुखिया रमेश यादव, आमगाछी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद जमाल व अन्य पुलिस बल स्कूल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक शरणदेव पासवान ने बताया कि वे स्कूल के सहायक शिक्षक गोपाल जी केसरी को प्रभार देकर किचेन डिवाइस लेने बीआरसी बरदाहा गये थे। करीब एक घंटे के बाद उन्होंने गोपाल जी के मोबाइल पर पीएम पोषण योजना के लिए बच्चों की उपस्थिति जानकारी लेने के लिए उनके मोबाइल पर कई बार कॉल किया। लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।


इसके बाद दूसरे शिक्षक को कॉल कर गोपल जी द्वारा मोबाइल नहीं उठाने की बात कही। शिक्षक व बच्चे गोपाल जी को खोजने लगे। खोजने के क्रम में पहली मंजिल पर बने एक खाली कमरे में रस्सी से पंखे में लटकते शिक्षक का शव देखा। हल्ला करने पर ग्रामीण भी पहुंचे। इसके बाद गोपाल जी को नीचे उतारा गया। लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इधर घटना के बारे में शिक्षकों द्वारा सिकटी थाना को जानकारी दी गई। शिक्षका पत्नी बदहवास अवस्था में स्कूल पहुंच कर शव से लिपट कर दहाड़ मार कर रोने लगी। उनके क्रंदन से उपस्थित हर कोई गमगीन हो गया था। मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। लेकिन बताया गया कि कुछ दिनों से वह डिप्रेशन का शिकार था।


0 टिप्पणियाँ: