शुक्रवार, 13 जनवरी 2023

चेहरा दिखाने पर ही बनेगी हाजिरी। सरकार कस रही है लगाम। देखिए रिपोर्ट


पंचायत से लेकर सचिवालय स्तर के सभी सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मियों को बायोमेट्रिक हाजिरी बनाना अनिवार्य होगा । इस प्रणाली के सुचारू तरीके से काम करने को लेकर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने बेल्ट्रॉन, ई-कनेक्ट समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की है। इसमें निर्णय लिया गया कि बायोमेट्रिक हाजिरी से संबंधित सॉफ्टवेयर के नये संस्करण का उपयोग किया जायेगा। आने वाले समय में इस मशीन को अपग्रेड करके फेस रेकोनाइजेशन या अंगूठे की स्कैनिंग की सुविधा भी अनिवार्य रूप से बहाल करने पर विचार किया गया। 


फिलहाल इसे लेकर सभी स्तर पर विचार- विमर्श करने के लिए कहा गया है। कर्मियों की हाजिरी फेस के आधार पर बनाने की योजना पर विचार किया गया है। इन मशीनों में सॉफ्टवेयर के ऑटो या पुश अपडेशन की सुविधा मौजूद होगी। इससे यह निश्चित समय पर स्वयं अपडेट होता जायेगा। इस बैठक के दौरान कुछ विभागों के कर्मियों को आ रही समस्या पर भी  चर्चा की गयी । यह भी निर्णय लिया गया  कि अब हाजिरी की मशीन में किसी स्तर  के कर्मी की तस्वीर बिना सक्षम प्राधिकार  की अनुमति के बदली नहीं जायेगी।

0 टिप्पणियाँ: