मंगलवार, 3 जनवरी 2023

विभाग करेगा शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा का आयोजन देखिए यह रिपोर्ट




विभाग दक्षता परीक्षा में अनुत्तीर्ण शिक्षकों एवं पूर्व में दक्षता परीक्षा में समिलित नहीं हुए अभ्यर्थियों के लिए दक्षता परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। इस संबंध में विभाग को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रशिक्षणार्थियों की संख्या भी उपलब्ध करायी गई है। जिला कार्यालय से उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन में कितने शिक्षक सामान्य या उर्दू या शारीरिक शिक्षक हैं, अभी ये बात स्पष्ट नहीं है।

विभाग ने दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने योग्य कुल सामान्य, उर्दू एवं शारीरिक शिक्षकों के संबंध में स्पष्ट संख्यात्मक प्रपत्र शीघ्र विभाग को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है ताकि दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने वाले शिक्षको की समेकित सूची तैयार कर दक्षता परीक्षा समय से कराई जा सके।

आपको बता दें कि दक्षता परीक्षा का इंतजार हजारो शिक्षक बेसब्री से कर रहे हैं दक्षता ना होने के कारण शिक्षको का इंक्रीमेंट रुका हुआ है इसलिए दक्षता परीक्षा बहुत अनिवार्य है ताकि शिक्षकों की सैलरी में भी बढ़ोतरी हो सकेl। 








0 टिप्पणियाँ: