मंगलवार, 18 अक्तूबर 2022

समय से पहले वेतन देने का पत्र हुआ जारी। देखिए ये रिपोर्ट



दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है कि शिक्षकों का समय से पहले अक्तूबर माह का भुगतान कर दिया जाए। सभी जिलों में लगभग इससे संबंधित पत्र निर्गत कर दिया गया है। 

आपको बता दे कि जिनका दो माह का भुगतान बाकी है और जिनका केवल अक्तूबर का भुगतान बाकी है उनके भुगतान  मद मे सभी जिलों को 19 अक्तूबर तक राशि प्राप्त हो जाएगी । आपको बता दें कि विभाग ने इस बार त्योहार को लेकर शिक्षकों का समय से पहले ही यानी 21 अक्तूबर तक भुगतान करने  का निर्णय लिया है जिस से शिक्षको के बीच खुशी की लहर है। 






शिक्षकों की वेतन में हुई । बढ़ोतरी विभाग ने जारी किया पत्र।

 



बिहार सरकार वित्त विभाग ने सप्तम् केन्द्रीय पुनरीक्षित वेतन संरचना में वेतन प्राप्त कर रहे राज्य सरकार के सरकारी सेवकों को दिनांक 01 जुलाई 2022 के प्रभाव से 34% के स्थान पर 38% महंगाई भत्ता की स्वीकृति के संबंध में पत्र जारी कर दिया है।

आपको बता दे कि राज्य सरकार के कर्मचारियों और शिक्षको को को दिनांक 01जुलाई 2022 के प्रभाव से 34 प्रतिशत की जगह अब 38% कि  दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। 

जैसा कि आप सभी जानते है कि राज्य सरकार भी अपने कर्मियों को महंगाई भत्ता की स्वीकृति केन्द्र सरकार के अनुरूप उसी दर पर एवं उसी तिथि से करती रही है।महंगाई भत्ता की गणना में 50 पैसे या उससे अधिक पैसे अगले रूपये में पूर्णांकित कर दिया जायगा तथा 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जायेगा। 


पत्र