गुरुवार, 14 जुलाई 2022

जांच में शिक्षको का कटा वेतन। प्रधानाध्यापक को हटाने की मांग। देखिए यह रिपोर्ट




राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में प्रत्येक बुधवार को योजनाओं की मौके पर की जाने वाली जांच में बेनीपुर के जिलाधिकारी राजीव रौशन और संबंधित अधिकारियों ने पंचायतों जाकर योजनाओं और शिक्षण संस्थानों की जांच की । जिसमें गंभीर अनियमितता सामने आई । जिलाधिकारी स्वयं पोहद्दी पंगायत में जांच के लिए पहुंचे । जिलाधिकारी के साथ क्षेत्रीय विधायक डॉ . विनय कुमार चौधरी भी थे । इस क्रम में जब जिलाधिकारी पोहद्दी पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय पर पहुंचे , तो विद्यालय बंद मिला। इस दौरान ग्रामीणों ने स्कूल में व्याप्त कुव्यवस्था , शैक्षणिक एवं वित्तीय अनियमितता को लेकर डी एम के सामने शिकायतों की बौछार कर दी ।विद्यालय में झूल रहे ताला एवं ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल बीईओ इन्दु सिन्हा को तलब कर उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए सभी शिक्षकों का 1 दिन का वेतन काटने  का आदेश दे दिया।वहीं ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक विनोद पासवान पर नशे के हालात में विद्यालय आने की शिकायत करते हुए उन्हें प्रधानाध्यापक कार्य से मुक्त करने की भी मांग की ।


इसके बाद जिलाधिकारी प्लस टू उच्च विद्यालय , महिनाम पहुंचे । जहां उन्होंने साफ - सफाई शैक्षणिक व्यवस्था आदि की गहन जांच की । इस दौरान शिक्षक बसंत कुमार को 11:00 बजे विद्यालय पहुंचने तथा लाइबेरियन श्रद्धा भारती को विद्यालय से कई दिनों से गायब होने का भी मामला प्रकाश में आया वैसे प्रधानाध्यापक ने कहा कि लाइबेरियन जिला में कहीं प्रति नियोजन पर है । महीना में उच्च विद्यालय पर एक से दो दिन विद्यालय आ जाती है ।


जिलाधिकारी के आने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और यहां भी व्याप्त शैक्षणिक व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने डीएम से जमकर शिकायत करते हुए प्रधानाध्यापक विनोद कुमार को यहां से हटा देने की मांग की । जिलाधिकारी ने पढ़ा रहे शिक्षकों की बीच गये जहां छात्रा नन्दनी कुमारी से सवाल किये , फिर शिक्षकों से भी गणित से सवाल किए फिर शिक्षक घनश्याम झा ने सहजता से सवाल छात्रों को समझाया विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए शिक्षकों के साथ बैठक कर कई सुझाव दिए । पोहद्दी पंचायत के आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया । जहां कार्यपालक सहायक अंशु कुमारी आरटीपीएस काउंटर संचालन की महज खानापूरी में जुटी हुई थी । ग्रामीणों ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर अधिकांश समय बंद ही रहता है । इसके अलावा वार्ड 12 एवं 7 में पीएचईडी विभाग द्वारा बने नल जल योजना का भी निरीक्षण किया जो पूर्णतः बंद मिला । इस दौरान विधायक डॉ . विनय कुमार चौधरी , प्रमुख चौधरी मुकुंद , पंचायत समिति सदस्य प्रेम कुमार , जदयू नेता अमित कुमार राय आदि मौजूद थे । 

0 टिप्पणियाँ: