बुधवार, 6 जुलाई 2022

राशि नही मिलने पर शिक्षको पर तलवार से वार। शिक्षको का भुगतान शुरू



राज्य में  हो गया है । नवनियुक्त प्रारंभिक शिक्षकों की संख्या तकरीबन 42 हजार है । शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के निर्देश के बाद नवनियुक्त प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन भुगतान शुरू हुआ है । अब तक कटिहार , नवादा , समस्तीपुर , रोहतास में नवनियुक्त शिक्षकों को गत फरवरी एवं मार्च माह के वेतन का भुगतान किया जा चुकाW है । कटिहार जिले के नवनियुक्त शिक्षकों के खाते में अप्रैल और मई का वेतन भी जल्द जाने वाला है । यह बात दीगर है कि कई जिलों में नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन का अभी भी इंतजार है । नवनियुक्त शिक्षक सौरव कुमार ने बताया कि जमुई में अब तक कागजी प्रक्रिया ही चल रही है । उन्होंने बाकी जिलों में भी भुगतान को लेकर गतिरोध की स्थिति समाप्त करने का आग्रह किया है ।



अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड में भगवानपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर में मंगलवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी। विद्यालय में शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी बीच लुंगी पहने एक व्यक्ति अकबर  को गाली देने लगा। तलवार से मारने की धमकी दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अकबर के बच्चे उस विद्यालय में पढ़ते हैं।लेकिन अब तक उसके बच्चे को किताब और पोशाक राशि नहीं मिल पाई है। इस वजह से वह नाराज था।

0 टिप्पणियाँ: