सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खबर आई है।मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सरकार सरकारी कर्मचारियों के लगभग डेढ़ साल के डीए एरियर का एकमुश्त भुगतान करने का मन बना रही है देश के 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए यह अच्छी खबर है। सरकारी कर्मी काफी लंबे वक्त से अपने बकाया डीए की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें मार्च में हुए महंगाई के आंकड़ों में वृद्धि के चलते सरकारी कर्मचारियों का डीए यानी महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला हुआ था।फिलहाल सरकारी कर्मचारियों को 34 फीसदी हिसाब से डीए मिल रहा है . हालांकि जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के डीए में फिर से बढ़ोतरी होगी . माना जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों का डीए 4 से 6 फीसदी तक बढ़ सकता है . ऐसी उम्मीदें हैं कि सरकारी कर्मचारियों के डीए में इस साल जुलाई से ही बढ़ोतरी संभव है . अगर जुलाई में सरकारी कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी तक बढ़ता है तो यह 38 फीसदी तक हो जाएगा।
0 टिप्पणियाँ: