गुरुवार, 31 मार्च 2022

शिक्षको के वेतन में हुई वृद्धि।मैट्रिक रिजल्ट का समय जारी।देखिए ये रिपोर्ट


शिक्षको और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है । सूत्रों के मुताबिक सरकार ने उनके महंगाई भत्ते  में तीन फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है। डीए साल में दो बार जनवरी से जुलाई के बीच अपडेट किया जाता है । महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके डीए का कैलकुलेशन किया जाता है । सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए दिया जाता है । यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है । डीए में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों को राहत मिलेगी । इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का डीए अब 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है । यानी कि जनवरी 2022 में डीए में 3% की वृद्धि की गई है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज एक बजे जारी होगा।

शिक्षा विभाग के सभागार में अपराह्न एक बजे वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा । बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे । पहली बार मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में जारी हो रहा है । अभी तक अप्रैल या उसके बाद ही रिजल्ट निकलता था । 2021 में पांच अप्रैल , 2020 में पांच मई को रिजल्ट जारी हुआ था । कोरोना संक्रमण के कारण 2020 और 2021 में रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी । मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी । परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे ।


0 टिप्पणियाँ: