शिक्षा विभाग के द्वारा दिए गये आदेश के आलोक में पश्चिम चंपारण जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों बुनियादी सहित / माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 04.04.2022 से प्रातःकालीन सत्र का संचालन किया जाएगा। आपको बता दे कि प्रातःकालीन सत्र ग्रीष्मावकाश के पहले प्राथमिक / मध्य विद्यालय में दिनांक 07 जून तक , राजकीय बुनियादी विद्यालय में दिनांक 31 मई तक एवं माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय दिनांक 22 मई तक संचालित करने का आदेश दिया गया है । ग्रीष्मावकाश के पश्चात सभी विद्यालय का संचालन पूर्व में निर्गत विभागीय निदेश के आलोक में संचालित होगा । विद्यालय प्रातःकालीन सत्र में पूर्वाहन 06 बजकर 30 मिनट से 11बजकर 30 मिनट तक संचालित होगी तथा प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याहन भोजन संचालित करने की व्यवस्था 11 बजकर 30 मिनट पूर्वाहन से की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ: