शुक्रवार, 4 मार्च 2022

नौकरी की उम्र और पेंशन देने की तैयारी कर रही सरकार।देखिए ये रिपोर्ट



कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि बढ़ाने पर दिल्ली सरकार विचार कर रही है । प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की तरफ से ये प्रस्ताव भेजा गया है । इसमें देश में लोगों के काम करने की उम्र सीमा बढ़ाई जाने की बात की गई है । साथ ही पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि देश में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के साथ यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए । समिति की रिपोर्ट के अनुसार , इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये का पेंशन दिया जाना चाहिए । आपको बता दें कि आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है । रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो इसके लिए सेवनिर्विति की उम्र को बढ़ाने की सख्त जरूरत है । सामाजिक सुरक्षा प्रणाली परT दबाव को कम करने के लिए ऐसा किया जा सकता है । रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है ।

0 टिप्पणियाँ: