गुरुवार, 31 मार्च 2022

शिक्षको के वेतन में हुई वृद्धि।मैट्रिक रिजल्ट का समय जारी।देखिए ये रिपोर्ट


शिक्षको और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है । सूत्रों के मुताबिक सरकार ने उनके महंगाई भत्ते  में तीन फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है। डीए साल में दो बार जनवरी से जुलाई के बीच अपडेट किया जाता है । महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को मूल वेतन से गुणा करके डीए का कैलकुलेशन किया जाता है । सरकारी कर्मचारियों और सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए दिया जाता है । यह कर्मचारियों को उनके रहने के खर्च में मदद करने के लिए दिया जाता है । डीए में बढ़ोतरी से केंद्रीय कर्मचारियों को राहत मिलेगी । इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का डीए अब 31 फीसदी से बढ़कर 34 फीसदी हो गया है । यानी कि जनवरी 2022 में डीए में 3% की वृद्धि की गई है।

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट आज एक बजे जारी होगा।

शिक्षा विभाग के सभागार में अपराह्न एक बजे वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा । बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि रिजल्ट शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे । शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे । पहली बार मैट्रिक का रिजल्ट मार्च में जारी हो रहा है । अभी तक अप्रैल या उसके बाद ही रिजल्ट निकलता था । 2021 में पांच अप्रैल , 2020 में पांच मई को रिजल्ट जारी हुआ था । कोरोना संक्रमण के कारण 2020 और 2021 में रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी । मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी तक ली गयी थी । परीक्षा में राज्यभर से 16 लाख 48 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे ।


बुधवार, 30 मार्च 2022

समय सीमा के साथ स्कूल हुवा मॉर्निंग।देखिए ये रिपोर्ट



शिक्षा विभाग के द्वारा दिए गये आदेश के आलोक में पश्चिम चंपारण जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों बुनियादी सहित  / माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 04.04.2022 से प्रातःकालीन सत्र का संचालन किया जाएगा। आपको बता दे कि प्रातःकालीन सत्र ग्रीष्मावकाश के पहले प्राथमिक / मध्य विद्यालय में दिनांक 07 जून  तक , राजकीय बुनियादी विद्यालय में दिनांक 31 मई तक एवं माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय दिनांक 22 मई तक संचालित करने का आदेश दिया गया है । ग्रीष्मावकाश के पश्चात सभी विद्यालय का संचालन पूर्व में निर्गत विभागीय निदेश के आलोक में संचालित होगा ।  विद्यालय प्रातःकालीन सत्र में पूर्वाहन 06 बजकर 30 मिनट से 11बजकर 30 मिनट  तक संचालित होगी तथा प्रारंभिक विद्यालयों में  मध्याहन भोजन  संचालित करने की व्यवस्था 11 बजकर 30 मिनट पूर्वाहन से की जाएगी।





डिजिटल पे स्लिप शिक्षक करे डाउनलोड। लिंक पर क्लिक करके।

 

डिजीटल पे स्लिप डाउनलोड करने के लिए शिक्षक नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना डिजिटल पे स्लिप डाउनलोड कर सकते है।


FOR DIJITAL PAY SLIP CLIK HERE

✅ डाऊनलोड करने के लिए ऊपर के ब्लू लिंक में क्लिक करने से पेज खुलेगा।

✅ अपना UAN नं, आधार नं के अंतिम 5 अंक और जन्मतिथि दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करें।

☑️ अपना मोबाइल नं दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करें।

☑️ आपके मोबाइल पर SMS से जो OTP प्राप्त हुआ है उसे दर्ज कर verify करें।

✳️ आपके नाम का सूची आ जायेगा view पर क्लिक करने से आपका Pay-Slip डाऊनलोड हो जाएगा।


शिक्षको का एरियर भुगतान करने का आदेश जारी।देखिए ये रिपोरी



बेगूसराय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने सभी बीइओ को आदेश दिया है कि 15 % वेतन वृद्धि के साथ वेतन निर्धारण उपरांत दिनांक 01.04.2021 से अंतर वेतन की राशि की गणना करते हुए सम्बंधित विपत्र अधोहस्ताक्षरी को पत्र निर्गत तिथि से 24 घंटे के अन्दर उपलब्ध करावे ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा सके । विपत्र बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि पूर्व में गलत वेतन निर्धारण के कारण भुगतान की गयी राशि का समायोजन करने के उपरांत ही विपत्र भेजा जाय । अन्यथा इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही बीइओ की होगी । साथ ही डिजिटल हस्ताक्षरित निर्धारित विपत्र की प्रति उपलब्ध होने पर ही बकाया वेतन विपत्र उपस्थापित किया जाय , विपत्र बनाते समय अगर किसी भी प्रकार की त्रुटि FIXATION SIP मे दिखाई देती  तो इसकी सूचना यथाशीघ्र अधोहस्ताक्षरी को दे एव तत्पश्चात प्राप्त निदेश के बाद ही आगे की कार्रवाई करें । नीचे डिस्क्रिप्शन में पत्र का लिंक दिया हुआ है आप लिंक पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड कर सकते है।






मंगलवार, 29 मार्च 2022

1 अप्रैल से स्कूल मॉर्निंग।वेतन मद में राशि जारी।देखिए ये रिपोर्ट

 


एक अप्रैल से स्कूलों में चलेगा मॉर्निंग क्लास। अधिकतम तापमान में वृद्धि को देखते हुए एक अप्रैल से जहानाबाद के सभी सरकारी तथा निजी स्कूलों में कक्षा एक से लेकर आठ तक का संचालन सुबह से होगा । जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस आशय का निर्देश जारी किया है । उन्होंने कहा है कि सभी विद्यालय सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े 12 बजे तक संचालित किए जाएंगे । हिन्दी विद्यालय शनिवार तथा उर्दू विद्यालय गुरुवार को साढ़े छह बजे से 10 बजे तक संचालित किए जाएंगे ।

समग्र शिक्षा अभियान मद में 15 अरब 63 करोड़ 62 लाख 30 हजार 667 रुपये की राशि जारी हुई है । इसमें 9 अरब 40 करोड़ 19 लाख 22 हजार रुपये की राशि केंद्रांश मद की एवं 6 अरब 23 करोड़ 43 लाख 8 हजार 667 रुपये की राशि राज्यांश मद की है । यह राशि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए है । आपको याद दिला दूं कि केंद्र सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान , राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं शिक्षक शिक्षा की योजनाओं को एकीकृत कर प्री स्कूल से 12 वीं कक्षा तक के लिए नयी योजना ' समग्र शिक्षा अभियान ' शुरू किया है।

सोमवार, 7 मार्च 2022

प्रधानाध्यापको के कार्यों की अब होगी निगरानी ।नए सत्र से लागू।देखिए ये रिपोर्ट


राज्य में राजकीयकृत , परियोजना एवं उत्क्रमित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित प्रधानाध्यापकों कार्यों एवं शिक्षकों शैक्षणिक कार्यों की अब निगरानी होगी । यह व्यवस्था नए शैक्षणिक सत्र से लागू होगी । इसका खासा प्रविधान स्कूलों की प्रबंध समिति की संशोधित नियमावली में की गई है । प्रबंध समिति को व्यापक अधिकार भी दिए गए है। समिति को शैक्षणिक वित्तीय प्रशासनिक अधिकार भी दिए गए हैं शिक्षा विभाग के मुताबिक बिहार राजकीयकृत माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रबंध समिति गठन एवं संचालन नियमावली , 2022 के तहत स्कूलों के प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के कार्यकलापों पर प्रबंध समिति की निगरानी रहेगी । 


विद्यालय के शैक्षणिक वातावरण में सुधार हेतु समुचित अनशासन , शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों पर समुचित नियंत्रण शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को समयनिष्ठ बनाना , उपस्कर एवं अन्य सामग्री का संरक्षण उनका लेखा रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकार का ध्यान आकृष्ट कराना , शिक्षकों के गहन प्रशिक्षण की व्यवस्था विद्यालय के संचालन में अभिभावकों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के सहयोग की व्यवस्था विद्यालय भवन की मरम्मती एवं सफाई की व्यवस्था विद्यालय के विकास कार्यक्रमों की व्यवस्था , विकास के लिए प्राप्त अनुदान राशि का समय पर उपयोग व लेखा संधारण की व्यवस्था तथा विद्यालय के हित में अन्य आवश्यक कार्रवाई के अधिकार प्रबंध समिति को दिये गये हैं ।

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

नौकरी की उम्र और पेंशन देने की तैयारी कर रही सरकार।देखिए ये रिपोर्ट



कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र और पेंशन की राशि बढ़ाने पर दिल्ली सरकार विचार कर रही है । प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार समिति की तरफ से ये प्रस्ताव भेजा गया है । इसमें देश में लोगों के काम करने की उम्र सीमा बढ़ाई जाने की बात की गई है । साथ ही पीएम की आर्थिक सलाहकार समिति ने कहा है कि देश में रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के साथ यूनिवर्सल पेंशन सिस्टम भी शुरू किया जाना चाहिए । समिति की रिपोर्ट के अनुसार , इस सुझाव के तहत कर्मचारियों को हर महीने कम से कम 2000 रुपये का पेंशन दिया जाना चाहिए । आपको बता दें कि आर्थिक सलाहकार समिति ने देश में सीनियर सिटीजन की सुरक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था करने की सिफारिश की है । रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर कामकाजी उम्र की आबादी को बढ़ाना है तो इसके लिए सेवनिर्विति की उम्र को बढ़ाने की सख्त जरूरत है । सामाजिक सुरक्षा प्रणाली परT दबाव को कम करने के लिए ऐसा किया जा सकता है । रिपोर्ट में 50 साल से ऊपर के व्यक्तियों के लिए भी स्किल डेवलपमेंट की बात भी कही गई है ।

गुरुवार, 3 मार्च 2022

प्रधानाध्याप नियक्ति में 50% अंक के साथ 8 साल का अनुभव जरूरी।परीक्षा में कटेंगे नंबर।देखिए ये रिपोर्ट



अप्रैल से राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 40,506 प्रधान शिक्षकों और माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6421 प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा। इस पर शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग के बीच सहमति बन गई है। दोनों पदों पर नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा होगी और 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी  के मुताबिक प्रत्येक प्रश्न एक अंक के होंगे। 0.25 प्रतिशत निगेटिव मार्किंग होगी। यानी चार प्रश्न के गलत उत्तर देने पर एक अंक कटेंगे। दो घंटे की परीक्षा होगी। परीक्षा में संबंधित हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य अध्ययन और शिक्षक एप्टीट्यूट से जुड़े प्रश्न  पूछे जाएंगे। प्रधानाध्यापक का संवर्ग प्रमंडल और प्रधान शिक्षक का संवर्ग जिला स्तर का होगा। प्रधानाध्यापक का तबादला प्रमंडल और प्रधान शिक्षक का तबादला जिला स्तर पर होगा। राज्य सरकार के नियमित कर्मियों की तरह इन शिक्षकों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ मिलेगा। प्रधान शिक्षक के सबसे अधिक 1980 खाली पद पटना जिले में हैं। जबकि प्रधानाध्यापक के सबसे अधिक पद 342 पूर्वी चंपारण रिक्त हैं। प्रधान शिक्षक के सबसे कम पद 216 शिवहर जिले में हैं।


आपको बता दे कि न्यूनतम 31 और अधिकतम 47 वर्ष आयु के शिक्षक प्रधानाध्यापक के लिए आवेदन के पात्र होंगे। 2012 या उसके प्रारंभिक बाद नियुक्त शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक  है। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उतीर्ण होना चाहिए। एससी एसटी अति पिछड़ा, पिछड़ा, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के शिक्षक लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में पांच प्रतिशत की छूट मिलेगी। मौलाना मजहरूल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आलिम की डिग्री और केएस डी एस शास्त्री की डिग्री को स्नातक के  समतुल्य माना जाएगा।


प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक नियुक्ति के लिए पंचायत या नगर प्रारंभिक शिक्षक के पद पर न्यूनतम 8 साल तक लगातार सेवा कर चुके शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कमसे कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सनातक उत्तीर्ण होना जरूरी है। एससी,एसटी, अति पिछड़ा, पिछडा, दिव्यांग,महिला और आर्थिक रूप से कमजोर के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी।