3.57 लाख शिक्षकों को 15 प्रतिशत वेतन वृद्ध का लाभ 1 अप्रैल 2021 से मिलना है। 11 माह से शिक्षक बढ़े हुए वेतन का इंतजार कर रहे हैं। अधिकारियों की लेटलतीफी के कारण अब शिक्षकों के शिक्षा विभाग ने जिलों के लिए एनआईसी द्वारा ऑनलाइन पे कैलकुलेटर सॉफ्टवेयर तैयार कराया, ताकि वेतन निर्धारण में गलती नहीं हो।
राज्य के विभिन्न जिलों में 23 फरवरी तक 3 लाख 25 हजार 341 शिक्षकों के वेतन का डाटा अपलोड हो चुके हैं। लेकिन इसमें मात्र 88 हजार 773 शिक्षकों की जिला में डीपीओ स्थापना के स्तर पर डिजिटल सिग्नेचर कर स्वीकृति दी है। 2.36 लाख शिक्षकों कोडिजिटल सिग्नेचर के साथ पे स्लिप नहीं मिली है। शिक्षा विभाग ने 31 जनवरी तक सभी जिलों को शिक्षकों का पे स्लीप पूरा करने का निर्देश दिया था। पेस्लीप पूरा नहीं होने से अब जनवरी और फरवरी का वेतन भी शिक्षकों का अटक रहा है। शिक्षक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं। डीपीओ के डिजिटल सिग्नेचर के आधार पर ही नए वेतन का लाभ मिलना है।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने कहा कि सभी शिक्षकों का डिजिटल पे स्लिप जल्द मिल जाएगा। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा के कारण भी देरी हुई है। सभी काम एक साथ चल रहे हैं। थोड़ा समय तो लग रहा है। जनवरी और फरवरी का शिक्षकों का वेतन बाधित नहीं होगा।
0 टिप्पणियाँ: