राज्य में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव को लेकर बंद पड़े स्कूल- कॉलेजों में जल्दी ही पढ़ाई शुरू होने के आसार हैं।शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की मानें, तो शिक्षा विभाग की राय है कि स्कूल खुले, ताकि बच्चों को पढ़ाई का नुकसान नहीं हो, लेकिन बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस पर स्वास्थ्य विभाग के परामर्श के बाद आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में निर्णय होगा।
इस बीच प्राइवेट स्कूलों का संगठन 'बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन' का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से सोमवार को मिला प्रतिनिधिमंडल ने सात फरवरी से स्कूल खोलने की मांग की,प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने सात फरवरी से स्कूल खोलने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल के उपाध्यक्ष डॉ. एसएम सोहैल, सचिव रंजन एवं मनन कुमार सिन्हा तथा कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह शामिल थे।
आपको बता दूं कि कोरोना से बचाव को लेकर राज्य के सभी स्कूल कॉलेज-यूनिवर्सिटी एवं कोचिंग सहित सभी कोटि के शिक्षण संस्थान तीन जनवरी से बंद हैं। शिक्षण संस्थानों में साल के पहले दिन एक जनवरी को नव वर्ष के आगमन पर छुट्टी थी। दो जनवरी को रविवार था। और, तीन जनवरी से कोरोना से बचाव को लेकर शिक्षण संस्थान बंद हो गये। यानी नये साल में पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थान एक दिन भी नहीं खुले हैं।
0 टिप्पणियाँ: