प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति के लिए रिक्तियां बिहार लोक सेवा आयोग को भेज दी गयी हैं। रिक्तियां सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग को गयी हैं। बिहार लोक सेवा आयोग को भेजने के लिए शिक्षा विभाग ने दिसंबर अंतिम सप्ताह में रिक्तियां सामान्य प्रशासन विभाग को दी थी। सामान्य प्रशासन विभाग ने रोस्टर आदि चेक कर रिक्तियां आयोग को भेजी है। आयोग रिक्तियों की समीक्षा कर रहा है। किसी प्रकार की रिक्ति में कमी होने पर शिक्षा विभाग से पृच्छा करेगा। इस माह के अंत तक रिक्ति का विज्ञापन जारी होगा। आयोग के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग से रिक्ति मिल गई है। रिक्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने पर इस माह के अंत तक रिक्ति जारी कर ऑनलाइन आवेदन के लिए लगभग एक माह का समय दिया जाएगा। आवेदन आने के बाद स्क्रूटनी कर परीक्षा आयोजन में लगभग तीन माह लग जाएंगे।
माना जा रहा है कि 2022 23 सत्र में प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों को प्रधान शिक्षक और प्राधानाध्यापक की नियुक्ति हो जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग के आरक्षण प्रावधान लागू रहेगा। प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक के कुल पदों में 35 प्रतिशत यानी 16424 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। एससी, एसटी, पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान लागू रहेगा।
0 टिप्पणियाँ: