बुधवार, 5 जनवरी 2022

पैसे उगाही के लिए हो रही शिक्षको की गलत डाटा इंट्री।देखिए ये रिपोर्ट


जिले में पंचायत, प्रखंड व नगर निकाय द्वारा नियोजित शिक्षकों के  ऑनलाइन डाटा अपलोड करने में गलती करने वाले पर कार्रवाई करने के लिए शिक्षक संगठन ने सोमवार को डीईओ को आवेदन दिया है। इस संदर्भ में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पचरुखी के अंचल सचिव जयप्रकाश सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर नियोजित शिक्षकों के 15 फीसदी ने डीईओ को दिया आवेदन वेतन बढ़ोतरी के आनलाइन डाटा में गलत इंट्री करने वाले कर्मियों को 

चिंहित कर कार्रवाई की मांग की है। शिक्षक नेता ने बताया कि जिले के करीब तीन हजार शिक्षकों के विवरण में जान बूझकर गलती की गई है, ताकि सुधारने के लिए पैसे की उगाही की जा सके। शिक्षक नेता ने बताया कि 15 फीसदी वेतनवृद्धि का लाभ जनवरी 2022 से मिलना है, परंतु डाटा इंट्री में किसी शिक्षक का नाम,पति, पिता का नाम,प्रशिक्षण की तिथि आदि गलत अंकित की गई है और यह गलती प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों और प्रखंड के एकाउंटेंट के स्तर से हुई है। इसलिए ऐसे वीईओ और एकाउंटेंट को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में शिक्षकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस तरह अभी तक तीन हजार से ज्यादा शिक्षक परेशान है। लेकिन उनकी परेशानी को दूर नही की जा रही है। इससे शिक्षको के बीच नाराजगी है।


0 टिप्पणियाँ: