मंगलवार, 4 जनवरी 2022

डीएम ने डीपीओ को किया निलंबित।देखिए रिपोर्ट



डीएम के आदेश का अनुपालन नहीं करने और अपने अधीनस्थों पर कारगर नियंत्रण नहीं रखने का आरोप पहली नजर में प्रमाणित होने पर समग्र शिक्षा अभियान बेतिया के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी निलंबित कर दिये गये हैं। शिक्षा विभाग के निदेशक( प्रशासन) सह अपर सचिव सुशील कुमार के स्तर से जारी निलंबन आदेश में डीपीओ का मुख्यालय तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के कार्यालय को बनाया गया है, जारी आदेश में निलंबित डीपीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी पर सक्षम प्राधिकार की स्वीकृति के बिना ही अवकाश पर चले जाने का आरोप लगाया गया है।

डीपीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि विभाग के स्तर से सोमवार को प्राप्त एक ई-मेल से निलंबित किये जाने और वर्णित आरोपों की जानकारी मिली है। कार्रवाई से पहले मुझसे कोई स्पष्टीकरण तक निदेशालय से नहीं मांगा गया है। जिलाधिकारी के आदेश की अवमानना के बाबत डीपीओ ने बताया कि बीते साल सरकारी ड्यूटी में रहते मैं खुद कोरोना संक्रमित हो गया था। हालत बिगड़ने पर मुझे वेंटिलेटर पर कई दिनों तक लाइफ स्पोर्ट्स सिस्टम पर रखा गया.

इन सभी बातों की तथ्यात्मक जानकारी मैं डीएम को प्रस्तुत अपने स्पष्टीकरण में दे चुका हूँ। इधर प्रभारी डीइओ श्रीभगवान ठाकुर ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी बीते 28 दिसंबर से ही अवकाश पर है।मुझे केवल रूटीन कार्यों का प्रभार प्राप्त है। डीपीओ के विरुद्ध हुई निलंबन की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है।


0 टिप्पणियाँ: