मंगलवार, 11 जनवरी 2022

दिसंबर माह के लिए राशि जारी।देखिए ये रिपोर्ट

रेड


राज्य में समग्र शिक्षा के लाखों प्रारंभिक शिक्षकों के दिसंबर माह के वेतन के लिए सात अरब 20 करोड़ 13 लाख 50 हजार 980 रुपये की राशि जिलों को जारी हुई है। यह राशि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक श्रीकान्त शास्त्री के हस्ताक्षर से जारी हुई है। दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा के लिए तीन करोड़ 97 लाख 65 हजार 333 रुपये की राशि जारी हुई है। यह राशि वित्तीय वर्ष 202122 में समग्र शिक्षा समग्र शिक्षा अंतर्गत प्राप्त केंद्रांश की राशि 61करोड़ 10 लाख 15 हजार रुपये एवं उसके समानुपातिक राज्यांश 4073.433 लाख के विरुद्ध शेष राज्यांश मद की है।

1 टिप्पणी:

  1. Merkur 34C Chrome Safety Razor - Curacao Casino
    Merkur 34C Chrome Safety Razor The Merkur 34C Chrome is a lightweight, open comb razor with a close and easy to use 1xbet korean handle. 바카라 사이트 This makes the Merkur 34C Handle Length: 93mmWeight: 107g Rating: 4 · ‎1 review deccasino

    जवाब देंहटाएं