बुधवार, 5 जनवरी 2022

कल से 50% उपस्तिथि के खुलेंगे स्कूल।देखिए ये रिपोर्ट


कोरोना गाइड लाइन जारी करते हुए सरकार ने राज्य के सरकारी विद्यालयों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ ही निजी विद्यालयों, कोचिंग संस्थानों, सभी सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 21.01.2022 तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। सभी शिक्षक/शिक्षकेत्तर कर्मी कार्यालीय, प्रशासनिक एवं ऑनलाईन शैक्षणिक कार्य हेतु प्रति कार्य दिवस को 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।

राज्य के सभी 9वीं तथा उच्चतर वर्ग से संबंधित विद्यालय कोचिंग एवं शिक्षण संस्थान दिनांक 06.01.2022 से 50% उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक छात्र एक दिन बीच होकर उपस्थित हो सकेंगे। सभी विद्यालयों में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।ऑनलाईन माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था को प्राथमिकता दिया जायेगा एवं शैक्षणिक संस्थानों के 15-18 वर्ष के छात्र/छात्राओं कोविड-19 का टीका लेना सुनिश्चित करेगे।

सभी सरकारी प्रशिक्षण संस्थान भी प्रशिक्षुओं की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक प्रशिक्षु एक दिन के अंतराल पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगा।प्रतियोगि परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थान कल छात्रों की 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक छात्र एक दिन का गैप कर कोचिंग संस्थान आ सकेंगे। कोचिंग संस्थानों में केवल कोविड टीका प्राप्त व्यक्तियों को ही कार्य करने की अनुमति होगी।

जिला के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को यह निदेश दिया गया है कि शैक्षणिक संस्थानों के 15 से 18 आयु वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर टीकाकरण की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

विद्यालय कैम्पस एवं सभी भवन के कक्षाओं फर्नीचर,उपकरण, स्टेशनरी, भंडारकक्ष, पानी टंकी, किचेन, वाशरूम, प्रयोगशाला, लाईब्ररी की सफाई एवं विसंक्रमित कराया जाना सुनिश्चित किया जाय। विशेषकर शौचालयों की सफाई पर ध्यान दिया जायेगा। संस्थान/विद्यालय में हाथ सफाई की सुविधा क्रियाशील करना।

गाईड लाईन के अनुसार विद्यार्थियों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी के साथ बैठाने की व्यवस्था की जाय यदि संस्थान/विद्यालय में एक सीट का बेंच-डेस्क हो तो इसे भी 3 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की जाय।

सभी विद्यार्थी एवं शैक्षणिक संस्थान/विद्यालय के कर्मी जो कार्य पर आयेंगे उन्हें नियमित रूप से फेस कवर/मास्क पहनने का निदेश दिया जाय। विशेषकर उस समय जब वे क्लास में हों या समूह में कोई कार्य कर रहे हों या मेस में खाना खा रहे हों या प्रयोगशाला में कार्य कर रहे हों या पुस्तकालय में अध्ययन कर रहे हों।



0 टिप्पणियाँ: