माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने शिक्षकों के वेतन निर्धारण में होने वाली विसंगतियों के निराकरण की दिशा में कार्रवाई का भरोसा दिया है। दरअसल, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय एवं विधान पार्षद प्रो.संजय कुमार सिंह सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मिले। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को बताया कि ऑनलाइन कैलकुलेटर के माध्यम से शिक्षकों के वेतन निर्धारण के लिए आदेश दिये गये हैं ।सरकार का एक अप्रैल, 2021 से शिक्षकों के मूल वेतन में 15 फीसदी बढ़ोतरी का निर्णय है। लेकिन, एक जनवरी, 2022 से वेतनवृद्धि का लाभ देने के आदेश से वेतन निर्धारण में शिक्षकों तीन प्रतिशत वेतन का घाटा हो रहा है।
आपको बता दे कि जिन शिक्षको को जुलाई में 3% का वेतन वृद्धि का लाभ मिलता है उनका 15% वेतन वृद्धि से इस 3% का नुकसान हो रहा है और वेतन वृद्धि का समय जनवरी हो जा रहा है।
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय एवं महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने इसे गंभीरता से लिया तथा संबंधित उपनिदेशक को संचिका उपस्थापित करने को कहा है। कतिपय मामलों में शिक्षकों के वेतन एवं पेंशन में कटौती की ओर भी माध्यमिक शिक्षा निदेशक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की गयी। इस पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
0 टिप्पणियाँ: