नियमित शिक्षकों से आवास भत्ते के मद में अधिक ली गयी राशि एकमुश्त वसूल की जायेगी। इससे संबंधित निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अरुण कुमार मिश्र द्वारा संबंधित चिन्हित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिये गये हैं। संबंधित चिन्हित मध्य विद्यालय बिहटा एवं फतुहा के हैं। दरअसल, आवास भत्ते के मद में अधिक राशि लिए जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद नवंबर माह के उपस्थिति विवरणी की जांच की गयी, तो स्पष्ट हुआ कि कुछ शिक्षकों का आवास भत्ता वित्त विभाग के प्रावधानों के प्रतिकूल भेजा जा रहा है। इसके मद्देनजर अधिक ली गयी राशि की एकमुश्त वसूली नवंबर के वेतन से करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही इस मामले में संबंधित चिन्हित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण भी मांगे गये हैं। संबंधित प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश भी दिया गया है कि इस बात की जांच करने के बाद ही नियमित शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी भेजें कि उन्हें वित्त विभाग के प्रावधानों के अनुरूप आवास भत्ता का भुगतान किया जा रहा है।
The best casinos in India - DrMD
जवाब देंहटाएंFind the best casinos in India in 2021. Get the 충주 출장안마 best deals and start playing 보령 출장마사지 for real money. 강릉 출장안마 Top Indian 정읍 출장샵 Casinos in India. 여주 출장샵 Get the best