कक्षा एक से 12 तक के साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षकों की मूल सैलरी में 15% जोड़ कर वेतन दिसंबर माह में मिलने जा रहा है. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। दरअसल, एनआइसी के सहयोग से उसके कैलकुलेटर का निर्माण अंतिम दौर में है। इस हफ्ते वह बन कर तैयार हो जायेगा।इस तरह जनवरी में मिलने वाला वेतन बढ़ा हुआ होगा।सूत्रों के मुताबिक यह कैलकुलेटर बहुवैकल्पीय होगा।
इसका संख्यात्मक विस्तार सामान्य कैलकुलेटर से अधिक होगा। इस कैलकुलेटर में शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 1.15 से गुणा कर, जो राशि आयेगी, उसे पे मैट्रिक्स के सापेक्ष अथवा ठीक ऊपर के लेक्ल के अनुसार निर्धारित करते हुए वेतन जारी किया जायेगा। इस तरह कैलकुलेटर में निर्धारित पे मैट्रिक्स फीड कर दी जायेगी. उस पे मेट्रिक्स पर नया वेतन निर्धारित किया जायेगा. यह वेतन लाभ एक अप्रैल, 2021 से दिया जायेगा। हाल ही में शिक्षा विभाग ने राज्य के पंचायत एवं नगर निकायों के 3.5 लाख शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के 15% बढ़े हुए वेतन के भुगतान के लिए गजट जारी कर दिया गया है. वेतन निर्धारण से संबंधित अधिसूचना 12 नवंबर को जारी हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि पंचायती राज एवं नगर निकाय शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए 5200 से 20200 के वेतनमान के साथ ग्रेड पे क्रमशः 2000, 2400 एवं 2800 लागू है। साथ ही उसमें यह भी प्रावधान है कि उन्हें समय-समय पर राज्यकर्मियों के अनुरूप घोषित महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, मकान किराया भत्ता व वार्षिक वेतनवृद्धि देय होगी. साथ ही ग्रेड पे की देयता भी उनकी सेवा के दो वर्ष पूरा होने के बाद देय होगी। इस बीच शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की वर्तमान वेतन संरचना में सुधार के लिए राज्य सरकार नेएक अप्रैल, 2021 के प्रभाव से उनके मूल वेतन में 15% की वृद्धि का आदेश 29 अगस्त, 2020 को जारी किया था।
0 टिप्पणियाँ: