शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021
वेतन निर्धारण में सीनियर से ज्यादा जूनियर का वेतन।देखिए ये रिपोर्ट
पंचायत और नगर निकायों के लगभग 3.57 लाख शिक्षकों को 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि के बाद संशोधित वेतन का निर्धारण जनवरी में हो जायेगा। शिक्षक तीन से चार जनवरी तक अपना संशोधित वेतन देख सकेंगे। वेतन निर्धारण संबंधी शिकायत शिक्षक डीईओ कार्यालय में कर सकेंगे। 10 जनवरी से मेधासॉफ्ट के माध्यम से शिक्षक अपना पे स्लिप डाउनलोड कर सकेंगे। पे स्लिप दो प्रति में तैयार होगा। एक प्रति को सेवापुस्त में अटैच किया जाएगा।
इस संबंध में विशेष सचिव ने गुरुवार को सभी डीईओ को पत्र भेजा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने गुरुवार को सभी डीईओ को पत्र भेजा। दूसरी ओर शिक्षा विभाग के उप सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है।सीनियर से जूनियर शिक्षक का वेतन अधिक होने की कुछ जिलों से शिकायत मिल रही हैऑनलाइन कैलकुलेटर से 15 प्रतिशत के वेतनवृद्धि नर्धारण के दौरान वेतन विसंगति दूर करने के लिए कहा है। वेतन निर्धारण में गड़बड़ी हुई,तो डीपीओ (स्थापना) जिम्मेदार होंगे।
जिलों के लिए एनआईसी द्वारा ऑनलाइन पे कैलकुलेटर सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इसकी मदद से वेतन वृद्धि के बाद वेतन निर्धारण हो जायेगा। प्रांरभिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को वेतन में लगभग तीन से चार हजार रुपये प्रतिमाह वृद्धि का लाभ मिलेगा। पहले से मिल रहे वेतन में 1.15 से गुणा करने पर जो राशि आएगी, उसे पे मैट्रिक्स के अनुसार निर्धारित कर एक अप्रैल 2021 से वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा।
मंगलवार, 7 दिसंबर 2021
15% वेतन वृद्धि के साथ होगा वेतन भुगतान।देखिए ये रिपोर्ट
कक्षा एक से 12 तक के साढ़े तीन लाख से अधिक शिक्षकों की मूल सैलरी में 15% जोड़ कर वेतन दिसंबर माह में मिलने जा रहा है. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। दरअसल, एनआइसी के सहयोग से उसके कैलकुलेटर का निर्माण अंतिम दौर में है। इस हफ्ते वह बन कर तैयार हो जायेगा।इस तरह जनवरी में मिलने वाला वेतन बढ़ा हुआ होगा।सूत्रों के मुताबिक यह कैलकुलेटर बहुवैकल्पीय होगा।
इसका संख्यात्मक विस्तार सामान्य कैलकुलेटर से अधिक होगा। इस कैलकुलेटर में शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के मूल वेतन में 1.15 से गुणा कर, जो राशि आयेगी, उसे पे मैट्रिक्स के सापेक्ष अथवा ठीक ऊपर के लेक्ल के अनुसार निर्धारित करते हुए वेतन जारी किया जायेगा। इस तरह कैलकुलेटर में निर्धारित पे मैट्रिक्स फीड कर दी जायेगी. उस पे मेट्रिक्स पर नया वेतन निर्धारित किया जायेगा. यह वेतन लाभ एक अप्रैल, 2021 से दिया जायेगा। हाल ही में शिक्षा विभाग ने राज्य के पंचायत एवं नगर निकायों के 3.5 लाख शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के 15% बढ़े हुए वेतन के भुगतान के लिए गजट जारी कर दिया गया है. वेतन निर्धारण से संबंधित अधिसूचना 12 नवंबर को जारी हो चुकी है।
उल्लेखनीय है कि पंचायती राज एवं नगर निकाय शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए 5200 से 20200 के वेतनमान के साथ ग्रेड पे क्रमशः 2000, 2400 एवं 2800 लागू है। साथ ही उसमें यह भी प्रावधान है कि उन्हें समय-समय पर राज्यकर्मियों के अनुरूप घोषित महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, मकान किराया भत्ता व वार्षिक वेतनवृद्धि देय होगी. साथ ही ग्रेड पे की देयता भी उनकी सेवा के दो वर्ष पूरा होने के बाद देय होगी। इस बीच शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की वर्तमान वेतन संरचना में सुधार के लिए राज्य सरकार नेएक अप्रैल, 2021 के प्रभाव से उनके मूल वेतन में 15% की वृद्धि का आदेश 29 अगस्त, 2020 को जारी किया था।
सोमवार, 6 दिसंबर 2021
प्रधानाध्यापको को निर्देश।एक मुश्त वेतन से होगा वसूली।देखिए ये रिपोर्ट
नियमित शिक्षकों से आवास भत्ते के मद में अधिक ली गयी राशि एकमुश्त वसूल की जायेगी। इससे संबंधित निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) अरुण कुमार मिश्र द्वारा संबंधित चिन्हित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिये गये हैं। संबंधित चिन्हित मध्य विद्यालय बिहटा एवं फतुहा के हैं। दरअसल, आवास भत्ते के मद में अधिक राशि लिए जाने का मामला संज्ञान में आने के बाद नवंबर माह के उपस्थिति विवरणी की जांच की गयी, तो स्पष्ट हुआ कि कुछ शिक्षकों का आवास भत्ता वित्त विभाग के प्रावधानों के प्रतिकूल भेजा जा रहा है। इसके मद्देनजर अधिक ली गयी राशि की एकमुश्त वसूली नवंबर के वेतन से करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही इस मामले में संबंधित चिन्हित मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण भी मांगे गये हैं। संबंधित प्रधानाध्यापकों को यह निर्देश भी दिया गया है कि इस बात की जांच करने के बाद ही नियमित शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी भेजें कि उन्हें वित्त विभाग के प्रावधानों के अनुरूप आवास भत्ता का भुगतान किया जा रहा है।