सोमवार, 8 नवंबर 2021

यूटीआई में शिक्षको का पैसा हुवा डबल। निकालने की मिली अनुमति।देखिए ये रिपोर्ट



यूटीआई रिटायरमेंट बेनीफिट पेंशन स्कीम में शिक्षको का पैसा लगभग डबल हो चुका है। आपको बता की सरकार ने अपना अंशदान अगस्त 2020 तक ही यूटीआई में दिया है जिसके बाद अक्टूबर 2021 में शिक्षको का पैसा डबल हो चुका है।अपने यूटीआई फण्ड की जानकारी लेने के लिए आपको यूटीआई के नंबर 09289607090 पर केवल मिसकॉल देने की जरूरत है। और आपके मैसेज बॉक्स में आपके यूटीआई फण्ड की जानकारी आ जायेगी। आपको बता दे कि बहुत जरूरत पड़ने पर ही आप इस फण्ड को निकाले अन्यथा इसे लंबे समय के किए यूटीआई में ही छोड़ दे इससे आपके पैसे में चार गुना से भी ज्यादा ग्रोथ मिल सकता है।

यूटीआई रिटायरमेंट बेनीफिट पेंशन स्कीम के मद में जमा राशि की निकासी अब की जाकेगी। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों को इससे संबंधित आदेश भी जारी कर दिया है। यूटीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फण्ड स्कीम में राज्य सरकार के द्वारा प्रति शिक्षक 200 रुपये प्रतिमाह का अंशदान 31 अगस्त 2020  तक ही दिया गया है, यदि शिक्षक शिक्षिका चाहे तो इस पैसे को बढ़ने के लिए छोड़ सकते है या फिर अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल सकते है।

सेवा अवधि के दौरान  या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में आप संचित राशि का अधिकतम पचास प्रतिशत निकाल सकते है। ये काम आप अपने सर्विस के दौरान एक बार ही कर सकते है। लेकिन सेवानिवृत्ति, सेवा से त्याग या मृत्यु की स्थिति में एकमुश्त निकासी की जा सकती है। सितम्बर 2020 से ईपीएफ लागू होने के बाद सरकार ने यूटीआई में अपना अंशदान देना बन्द कर दिया है।आपको बता दे कि यूटीआई रिटायरमेंट बेनिफिट फण्ड स्कीम में जमा राशि की निकासी हेतु पत्र निर्गत करने के लिए टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ बेतिया के डीइओ से बात कर लिया। आप भी अपने जिले के डीईओ से बात करके यूटीआई का पैसा निकलवाने का पत्र निर्गत करवा सकते है।


0 टिप्पणियाँ: