बुधवार, 10 नवंबर 2021

शिक्षक देंगे सवालो के जवाब।स्कूलों की होगी जांच।देखिए ये रिपोर्ट




बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में 12 नवंबर को बच्चों की दक्षता की जांच की जाएगी। राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का आयोजन किया जाएगा, इसके तहत ही बच्चों की दक्षता की जांच की जाएगी। इसके लिए पटना जिले के कुल 196 स्कूलों का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा कार्यालय को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है। जिन स्कूलों में सर्वेक्षण होगा, उन्हें सुबह सात बजे से खोलने का निर्देश दिया गया है।

इस अभियान में सरकारी एवं निजी दोनों तरह के स्कूलों को शामिल किया गया है। सर्वेक्षण के दिन स्कूल के सभी शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी मौजूद रहेंगे। स्कूल बंद रहने पर  शिक्षा विभाग उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है। विद्यालय में विशेष साफ-सफाई करने का निर्देश दिया गया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने स्कूलों  को निर्देश दिया है कि सर्वेक्षण के दिन स्कूलों में पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। स्कूल का कमरा हवादार हो। कमरे में पंखे एवं बिजली की व्यवस्था हो।

बच्चों की दक्षता जांच के दौरान जांच टीम को स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक हर संभव सहयोग करेंगे। दक्षता जांच के लिए विभाग की ओर से ऑब्जर्वर तैनात कर दिए गए हैं। हर तीन वर्ष बाद इस तरह का सर्वेक्षण किया जाता है। यह एक राष्ट्रीय आयोजन है। इसके लिए पटना जिले के स्कूलों का चयन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि सर्वेक्षण के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। 12 को सर्वेक्षण समय पर शुरू हो जाएगा। सर्वेक्षण के दौरान प्राचार्य या शिक्षकों को कुछ प्रश्नों के उत्तर देने पड़ सकते हैं। प्रश्न शिक्षा एवं विद्यालय से संबंधित हो सकते हैं।इसका एक फार्म शिक्षक को दिया जाएगा, जिसे भरकर आर्बजवर को देना होगा। 

0 टिप्पणियाँ: