सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

डीईओ ने कहा प्रधानाध्यापको पर होगी कारवाई।देखिए ये रिपोर्ट


बेगूसराय जिले में सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव को लेकर अब सघन जांच अभियान चलाया जाएगा। किसी भी स्कूल में गड़बड़ी मिलने पर अब सीधे उस प्रखंड के बीईओ जिम्मेवार होगें। इसके लिए उनपर कार्रवाई भी की जाएगी। डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने सभी बीईओ को अपने-अपने प्रखंड के विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि अगर विद्यालय खुला है तो वहां पढ़ाई होगी ही, अगर ऐसा नहीं होता है संबंधित स्कूल के एचएम से लेकर बीईओ को इसका जिम्मेवार माना जाएगा। 

डीईओ ने कहा कि हर हालत में स्कूल जैसा लगना चाहिए। उन्होंने स्कूलों में पाठ्य टीका होना आवश्यक है। साथ ही स्कूलों में हरेक घंटी निर्धारित होनी चाहिए। जिसकी जानकारी बड़े-बड़े अक्षरों में विद्यालय की दीवार पर चिपका होना चाहिए। ताकि बाहर से कोई भी अधिकारी आए तो उन्हें यह पता चल सके कि उस समय किसी वर्ग में किस विषय की पढ़ाई हो रही है, और उस वर्ग में कौन से शिक्षक की घंटी है। उन्होंने कहा कि कई बार यह देखने को मिलता है कि विद्यालय से कई शिक्षक गायब रहते हैं, किस वर्ग में क्या पढ़ाई होनी है अधिकांश विद्यालयों में दिखता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में हरेक चीज अपडेट और अद्यतन होनी चाहिए। उन्होंने सबसे अधिक साफ-सफाई को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सफाई हरेक स्कूल में प्रमुख विषय होना चाहिए।


0 टिप्पणियाँ: