शुक्रवार, 29 अक्तूबर 2021

वेतन अपडेट। जिलो को आवंटन प्राप्त।देखिए ये रिपोर्ट



बिहार,पटना से प्राप्त जानकारी के अनुसार SSA मद का दो महीने का आबंटन माननीय शिक्षा मंत्री के अनुमोदन के बाद अगले दो कार्य दिवस में प्रत्येक जिला को उपलब्ध करा दिया जायेगा। वही जिओबी शिक्षको का माह अक्टूबर तक का आवंटन जिलो को प्राप्त हो चुका है।

पटना जिला के GOB आच्छादित सभी शिक्षकों का डीए अंतर राशि का भुगतान कर दिया गया हैं जबकि आबंटन के अभाव में SSA और अन्य जिलों के जिओबी आच्छादित  शिक्षकों का भुगतान लंबित है । आबंटन उपलब्ध होते ही उक्त राशि का भुगतान हो जायेगा ।





0 टिप्पणियाँ: