31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती है। रविवार होने से प्रदेश के सारे स्कूल बंद हैं। ऐसे में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 1 नवम्बर, सोमवार को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाएगा और बच्चे राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे। इसको लेकर बीईपी के राज्य परियोजना निदेशक ने शनिवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किया है। जिलों को राष्ट्रीय एकता शपथ का प्रारूप भी भेजा गया है तथा अधिकाधिक विद्यार्थियों व शिक्षकों की इसमें भागीदारी सुनिश्चित कराने को कहा गया है।
राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर 31 अक्टूबर से 30 नवम्बर की अवधि में कक्षा 6-12 के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन राष्ट्रीय कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शीर्षक ‘भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में संघ राज्य क्षेत्र का योगदान है। इस प्रतियोगिता में बच्चे 30 नवम्बर तक भाग ले सकते हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस पर 1 से 15 नवम्बर की अवधि में किसी 7 दिन ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत पहली से 12वीं तक के बच्चों के लिए गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।