सरकार के द्वारा शिक्षको को दिनांक 01/07/2021 के प्रभाव से महँगाई भत्ता की दर 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत स्वीकृत कर लिया गया है और इसका पत्र भी जारी कर दिया गया है। अभी तक शिक्षको को केवल 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता के साथ ही भुगतान किया जारहा था ।आपको बता दे कि महंगाई भत्ता की गणना में 50 पैसे या उससे अधिक पैसे को रूपये में बदल दिया जाता है तथा 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जायेगा। आप ये जान ले कि बढ़ी हुई महंगाई भत्ता दिनांक-01/07/2021 से भुगतेय है और बढी हुई दर से महंगाई भत्ता का भुगतान माह सितम्बर, 2021 के वेतन में जोड़कर होगा, परन्तु इसके पूर्व के माह जुलाई 2021 के बकाये राशि का भुगतान माह अक्टूबर, 2021 में होगा।
0 टिप्पणियाँ: