मोतिहारी के जिलाधिकारी ने कहा कि कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों का वर्ग संचालन कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड का अनुपालन करते हुए वर्ग का संचालन करने में मुश्किल हो रहा है। डीएम ने कहा कि इन कक्षाओं के बच्चे कम उम्र के होते है इसलिए मास्क लगाने की अनिवार्यता कष्टप्रद होता है। साथ ही इन कक्षाओं में बच्चों की संख्या भी अधिक होती है, जिससे समाजिक दूरी(social distensing) का पालन कराना कठिन हो जाता है।इसलिए कक्षा 1 से 5 तक के वर्ग का संचालन एक दिन के अंतराल पर होगा यानी Alternate Day पर संचालन करने का आदेश दिया जाता है।आपको बता दे कि जिलाधिकारी को यह अधिकार दिया गया है कि स्थानीय परिस्थितियों की समीक्षा कर उपर्युक्त प्रतिबंधो के अतरिक्त एवं अधिक सख्त प्रतिबंध लगा सकेंगे। यह आदेश दिनांक-06.09.2021 से 25.09.2021 तक प्रभावी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ: