पंचायत चुनाव में महिला शिक्षक भी ड्यूटी बजायेंगी। ड्यूटी बजाने के लिए महिला शिक्षकों की ट्रेनिंग शुरू हो गयी है। महिला शिक्षकों की पहली ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है। अब, दूसरी ट्रेनिंग की बारी है। पुरुष शिक्षकों की तरह ही महिला शिक्षकों की ड्यूटी भी उनके ओहदे के हिसाब से लगी है। यानी, जिनका वेतन जितना ज्यादा, उनका ओहदा उतना ऊंचा। खासकर पंचायतीराज एवं नगर निकाय महिला शिक्षकों की बात करें, तो ड्यूटी के लिए उन्हें नियुक्ति पत्र पोलिंग ऑफिसर के रूप में मिले हैं। पोलिंग ऑफिसर की तीन श्रेणियां हैं। पोलिंग ऑफिसर-वन, पोलिंग ऑफिसर-टू एवं पोलिंग ऑफिसर-थ्री। ओहदे के अनुसार इन्हीं श्रेणियों की पोलिंग ऑफिसर के रूप में पंचायतीराज एवं नगर निकाय महिला शिक्षक ड्यूटी बजायेंगी।आपको याद दिला दूं कि पंचायत चुनाव का पहला चरण 24 सितंबर को और आखिरी चरण 12 दिसंबर को है। यैसे में हो सकता है कि एक महिला शिक्षक को 2 से 3 चरण में डियूटी करनी पड़े।
0 टिप्पणियाँ: