शनिवार, 25 सितंबर 2021

आदेश । प्रधानाध्यापक अपने स्तर से करे ये कार्य।देखिए ये रिपोर्ट




निर्वाचन पदाधिकारी चनपटिया ने सभी प्रधानाध्यापको को आदेश दिया है कि प्रखण्डान्तर्गत जितने भी विद्यालय में मतदान केन्द्र अवस्थित है, उसमें आवश्यक सामग्री के रुप मे 07 बेंच, 07 डेस्क/15 कुर्सी,.08 टेबल,लाइट और चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था करनी है अगर ये विद्यालय में नहीं है तो उस परिस्थिति में बगल के विद्यालय से समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्रों पर बेंच, डेस्क/कुर्सी, टेबल उपलब्ध कराते हुए लाईटिंग और चार्जिग प्वाइंट का व्यवस्था अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रधानाध्यापक इसे अत्यावश्यक समझें। किसी भी तरह की लापरवाही इसमें न हो।







0 टिप्पणियाँ: