निर्वाचन पदाधिकारी चनपटिया ने सभी प्रधानाध्यापको को आदेश दिया है कि प्रखण्डान्तर्गत जितने भी विद्यालय में मतदान केन्द्र अवस्थित है, उसमें आवश्यक सामग्री के रुप मे 07 बेंच, 07 डेस्क/15 कुर्सी,.08 टेबल,लाइट और चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था करनी है अगर ये विद्यालय में नहीं है तो उस परिस्थिति में बगल के विद्यालय से समन्वय स्थापित कर मतदान केन्द्रों पर बेंच, डेस्क/कुर्सी, टेबल उपलब्ध कराते हुए लाईटिंग और चार्जिग प्वाइंट का व्यवस्था अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रधानाध्यापक इसे अत्यावश्यक समझें। किसी भी तरह की लापरवाही इसमें न हो।
0 टिप्पणियाँ: