16 सितंबर को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याहन भोजन योजना के साथ बैंक खाता खोलने से संबंधित Virtual webinar के माध्यम से बैठक किया गया। बैठक में कतिपय जिला के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याह्न भोजन योजना द्वारा मार्गदर्शन की मांग की गई कि वर्तमान समय में अधिकांश विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति का गठन नहीं हुआ है। इस प्रकार के विद्यालयों में बैंक खाता के संचालन हेतु संयुक्त हस्ताक्षरी कौन होगें ?
इस पर विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि जिन विद्यालयों में विद्यालय शिक्षा समिति वर्तमान में भंग है, तत्काल उन विद्यालयों का बैंक खाता केवल प्रधान शिक्षक या प्रभारी प्रधान शिक्षक के सिंगल हस्ताक्षर से खुलेगा। विद्यालय शिक्षा समिति गठन के पश्चात् अविलंब चुने हुए सचिव को संयुक्त हस्ताक्षर बनाया जाएगा। विभाग ने सभी जिला में मध्याह्न भोजन योजना से अच्छादित विद्यालयों का बैंक खाता दिनांक 22.09.2021 तक Zero Balance पर खोलकर निदेशालय को सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।
पत्र
0 टिप्पणियाँ: