गुरुवार, 16 सितंबर 2021

सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की।देखिए ये रिपोर्ट



राज्य में 11 चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थानों के लिए होने वाले मतदान के दिन  सरकार ने संबंधित प्रखंडों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है ।सामान्य प्रशासन से जारी अधिसूचना के  अनुसार बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 तथा संशोधित को धारा 131 में कनहित प्रावधानों के आलोक  में पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त अनुसूची के अनुसार जिन क्षेत्रों में जिस तिथि को मतदान निर्धारित है, उन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मात्र उस तिथि के लिए सवैतनिक अवकाश घोषित किया जाता है। इस अधिसूचना की प्रति सभी सरकारी कार्यालयों एवं निजी संस्थानों को भेज दी गयी है ।अधिसूचना के अनुसार चुनाव कुल 11 चरणों मे हो रहा है जिसमे प्रथम चरण का चुनाव 24 सितंबर से शुरू हो रहा है  और 12 दिसंबर को 11 वे चरण के चुनाव के साथ समाप्त हो रहा है।  आप नीचे डिस्क्रिप्शन में दिए लिंक पर क्लिक करके सभी पंचायतों का नाम देख सकते है जहाँ जहाँ चुनाव होने वाले है।




0 टिप्पणियाँ: