विभाग ने पत्र जारी करके बताया कि शिक्षकों का मातृत्वकाश, चिकित्सा अवकाश एवं बकाया वेतनादि का बकाया विवरणी भुगतान हेतु भेजा जाता है, परन्तु उक्त विवरणी के साथ वांछित अभिलेख संलग्न कर नही दिया जाता है,जिसके कारण भुगतान में काफी कठिनाई उत्पन्न होती है। इसलिए शिक्षकों का निम्नांकित वेतनादि विवरणी के साथ जरूरी कागज देना जरूरी है।
मातृत्वकाश के भुगतान के लिए जरूरी कागज के रूप में शिक्षिका द्वारा मातृत्वाकाश में जाने की अनुमति, शिक्षिका का चिकित्सक द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र,शपथ पत्र ( दो सन्तान तक के लिए), सक्षम प्राधिकार द्वारा स्वीकृति आदेश एवं अवकाश की स्वीकृति का सेवा पुस्तिका पर प्रविष्टि की, छायाप्रति देनी होगी।
चिकित्सा अवकाश के भुगतान के लिए जरूरी कागज के रूप में शिक्षक को चिकित्सावकाश में जाने का अनुमति पत्र, चिकित्सक द्वारा प्रदत प्रमाण पत्र ,सक्ष्म प्राधिकार द्वारा चिकित्सावकाश का स्वीकृति आदेश एवं सेवा पुस्तिका पर प्रविष्टि की छायाप्रति देनी होगी।
बकाया वेतन के भुगतान के लिए शिक्षकों के बकाया वेतनादि के विवरणी में वेतन नहीं मिलने का कारण स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए साथ ही उक्त अवधि के संदर्भ में आदेश से संबंधित वांछित अभिलेख संलग्न करना होगा।
जिला कार्यकर्म पदाधिकारी ने सभी बीइओ को आदेश दिया है कि उपरोक्त परिपेक्ष्य में नगर/प्रखण्ड/पंचायत शिक्षक का मातृत्वकाश/चिकित्सा अवकाश/ पितृत्वकाश अवधि का वेतनादि विवरणी वांछित अभिलेख के साथ ही संलग्न कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध करायेगे। अगर उपरोक्त अवधि से संबंधित वेतनादि विवरणी के साथ अंकित वांछित अभिलेख संलग्न नही किया जाता है तो वैसे मामले में भुगतान नही होने की स्थिति में सारी जवाबदेही बीइओ की होगी। नीचे डिस्क्रिप्शन में पत्र का लिंक दिया हुवा है आप लिंक पर क्लिक करके पत्र डाउनलोड कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ: