शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

चुनाव प्रशिक्षण में भाग नहीं लेने पर एफआईआर-डीएम।देखिए ये रिपोर्ट


कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक के प्रथम चरण में पंचायत आम निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित समीक्षा की गयी। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार, डीडीसी शेखर आनंद, अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज प्रियंका रानी, सभी जिलास्तरीय नोडल पदाधिकारी,सभी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

प्रभारी पदाधिकारी , प्रशिक्षण कोषांग को निदेश दिया गया कि पंचायत निर्वाचन हेतु डीएवी विद्यालय में जारी कार्मिकों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जा रहे कर्मियों को अंतिम रूप से सूचना देते हुए 11 सितंबर को दिए जाने वाले विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में अचूक रूप से उपस्थित रहते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करने का निदेश दिया। उक्त दिवस को भी अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई यथा प्राथमिकी इत्यादि का निदेश दिया गया। 

उसी प्रकार अन्य सभी कोषांगों तथा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी को नामांकन, आदर्श आचार संहिता, ईवीएम मैनेजमेंट, मतगणना इत्यादि से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिया गया। जिले में आदर्श आचार संहिता के 4 मामलों में अब तक प्राथिमिकी दर्ज की गई है।



0 टिप्पणियाँ: