गुरुवार, 2 सितंबर 2021

बिना सूचना स्कूल से गायब पाए गए शिक्षको के लिए बुरी खबर।देखिए ये रिपोर्ट

माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों से बिना सूचना के गायब शिक्षकों पर नो वर्क-नो पे लागू किया है। इसके तहत 18 जिलों के 165 शिक्षकों का विना सूचना के गायब वाले दिन का वेतन कटेगा। इससे संबंधित शिक्षकों की सेवा में टूट हो जायेगी। इससे संबंधित आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार द्वारा संबंधित 18 जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिये गये हैं। संबंधित 165 शिक्षक विद्यालयों के अनुश्रवण के दौरान नौ अगस्त से 13 अगस्त के बीच बिना सूचना के गायब पाये गये थे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने संबंधित शिक्षकों पर की गयी काररवाई की रिपोर्ट भी मांगी है।165 शिक्षकों में पटना के छह, रोहतास के 67, गया के दो, जहानाबाद के एक, औरंगाबाद के 11, मुजफ्फरपुर के छह, पूर्वी चंपारण के सात, शिवहर के 11, समस्तीपुर के चार, सहरसा के छह, पूर्णिया के दो, अररिया के नौ, बांका के एक, मुंगेर के 16, शेखपुरा के दो, लखीसराय के 10, खगड़िया के दो एवं बेगूसराय के दो शिक्षक शामिल हैं।


0 टिप्पणियाँ: