बिहार पंचायत चुनाव में चुनाव कर्मियो को कितना मिलेगा दैनिक भत्ता जानेंगे इस रिपोर्ट में।
पीठासीन पदाधिकारी को प्रथम चुनाव में कुल 3250 रुपए मिलेंगे। यानी कि रोज का 500 रुपए और खाना का 250 रुपए, इस हिसाब से अगर आप लगातार तीन चुनाव कराते है तो आपका कुल 12 दिनों का दैनिक भत्ता होगा 6750 रूपए। (12*500+250*3=6750)
पी वन ओर पी टू को प्रथम चुनाव में कुल 2500 रुपए मिलेंगे।यानी कि रोज का 375 रुपए और खाना का 250 रुपए, इस हिसाब से अगर आप लगातार तीन चुनाव कराते है तो आपका कुल 12 दिनों का दैनिक भत्ता होगा 5250 रूपए। (12*375+250*3=5250)
मतदान पदाधिकारी थ्री ए, थ्री बी,थ्री सी को प्रथम चुनाव में कुल 1750 रुपए मिलेंगे। यानी कि रोज का 250 रुपए और खाना का 250 रुपए, इस हिसाब से अगर आप लगातार तीन चुनाव कराते है तो आपका कुल 12 दिनों का दैनिक भत्ता होगा 3750 रूपए। (12*250+250*3=3750)
सेक्टर पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और गस्ती दल को एक मुश्त कुल 2250 रुपए मिलेंगे।सरकारी चालक को चुनाव में एक मुस्त कुल 1375 रुपए मिलेंगे।मतगणना पर्यवेक्षक को कुल 1000 रुपए मिलेंगे।मतगणना सहायक को कुल 750 रुपए मिलेंगे। पर्दानशीं के मिहिला कर्मी को एक दिन का 250 रुपए मिलेगा।
0 टिप्पणियाँ: