शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

सरकारी स्कूलों को मिला 400 करोड़ रूपए ।देखिए ये रिपोर्ट


राज्य के तकरीबन 72 हजार सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूलों के 2री से 8वीं कक्षा के बच्चों को किताब के पैसे मिलने शुरू हो गये हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पाठ्यपुस्तक के पैसे सीधे बच्चों के बैंक खाते में डीबीटी के जरिये जा रहे हैं । 2री से 5वीं कक्षा के बच्चों को प्रति बच्चा 250 रुपये एवं 6ठी से 8वीं कक्षा के बच्चों को प्रति बच्चा 400 रुपये की दर से पैसे दिये जा रहे हैं 2री से 8वीं कक्षा के 1 करोड़ 29 लाख 6 हजार 662 बच्चों के खाते में 402 करोड़ 71 लाख 15 हजार 200 रुपये की राशि डीबीटी के जरिये हस्तांतरित की जा रही है।


शिक्षा का अधिकार कानून के तहत 1ली से 8वीं कक्षा के बच्चों नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक उपलब्ध कराने की व्यवस्था है । इसी व्यवस्था के तहत 1ली से 8वीं कक्षा के बच्चों को पाठ्यपुस्तक खरीदने के लिए पैसे दिये जाते हैं। वर्तमान में 1ली कक्षा के बच्चों के लिए राशि इसलिए नहीं जा रही है, क्योंकि उसमें दाखिला चल ही रहा है। 

0 टिप्पणियाँ: