बुधवार, 4 अगस्त 2021

प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पास पहुँची शिक्षको की मांग।देखिए ये रिपोर्ट




पंचायतीराज एवं नगर निकाय शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शिक्षक संघ बिहार का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्राथमिक शिक्षा निदेशक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केशव कुमार एवं पटना ज़िला इकाई के अध्यक्ष रामशेखर शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को सम्बोधित ज्ञापन उनके कार्यालय को सौंपा।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेन्द्र प्रताप सिंह एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक से मुलाकात कर नियोजित शिक्षकों की समस्याओं के संदर्भ मे लिखित माँगपत्र सौंपकर यथाशीघ्र निष्पादन करने का आग्रह किया । माँगपत्र में गत एक अप्रैल के वेतन में 15 प्रतिशत बढ़ोत्तरी के उपरांत नये वेतन स्ट्रकचर जारी करने, स्थानांतरण नियमावली में संशोध कर स्थानांतरण प्रक्रिया को यथाशीघ्र शुरू करने, वेब पोर्टल पर जिन शिक्षकों का प्रमाण पत्र अपलोड नही हो सका है, उनके लिए एक सप्ताह का समय सीमा बढ़ाने,प्रमाण पत्र अपलोड करने के क्रम मे हुई त्रुटि को सुधारने, केंद्र सरकार के अनुरूप मंहगाई भत्ता को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने, डीपीई प्रशिक्षित एवं नवप्रशिक्षित शिक्षकों का अंतरवेतन सहित अन्य बकायों का भुगतान, बेसिक ग्रेड के शिक्षको को उनके आठ वर्ष सेवा पूरी होने की तिथि से ही स्नातक ग्रेड में एक माह में प्रोन्नति, डीएलएड (ओडीएल) सत्र 2013-15 के प्रशिक्षित शिक्षकों का न्यायालय के आदेशानुसार मई, 2017 से प्रशिक्षित वेतन भुगतान, पाँच सितम्बर, 2019 के एक

दिवसीय हड़ताल का सांमजन कर उस दिन का वेतन भुगतान, जो शिक्षक अभी तक दक्षता पास नही किये हैं उनके लिए दक्षता परीक्षा, एसएसए मद का हडताल अवधि एवं मई से जुलाई के वेतन भुगतान, सेवाकाल मे मृत शिक्षकों के आश्रितों को कैम्प के माध्यम से एक महीना के अंदर अनुकंपा एवं अनुदान का लाभ देने की मांग की गयी है।


0 टिप्पणियाँ: