मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को हिदायत दी गयी है कि इंटरमीडिएट तथा मैट्रिक परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्र-छात्राओं से तय शुल्क ही लिये जायें। यह हिदायत जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा दी गयी है। दरअसल, तय शुल्क से अधिक राशि लिये जाने की छात्र-छात्राओं की डीईओ की हिदायत शिकायत के मद्देनजर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को हिदायत दी गयी है। इसके मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा तय शुल्क की राशि ही छात्रछात्राओं से लिये जायेंगे।ली जाने वाली राशि की रसीद दी जायेगी। हालांकि, पूर्व से बकाया राशि ली जायेगी।
बिना किसी सूचना के विद्यालय से गायब एक और शिक्षिका का वेतन रोका गया है। मामला अनुग्रह नारायण सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है । विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका सोमवार को अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पायी गयीं। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित शिक्षिका काअनधिकृत रूप से अनुपस्थित वाले दिन का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है । इसके साथ ही संबंधित शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है, जिसका जवाब उन्हें प्रधानाध्यापक के माध्यम से 27 अगस्त तक जिला शिक्षा पदाधिकारी को देना है।
0 टिप्पणियाँ: