आपको बता दे कि जिला परिषद द्वारा जारी आदेश पत्र की जांच के बाद यह पाया गया कि यह आदेश जिला परिषद कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है तथा संबंधित ज्ञापन पर अधोहस्ताक्षरी का फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। जिसके आलोक में डीडीसी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को उपरोक्त सभी शिक्षकों एवं योगदान स्वीकृत करने वाले प्रधानाध्यापक के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर सूचित करने का आदेश निर्गत किया है। साथ ही जिला परिषद क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित शिक्षा विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे किसी भी मामले के संज्ञान में आने पर तत्काल जिला परिषद नियोजन इकाई को सूचित करें। जिससे दोषी व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा एक अन्य मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुरोध एवं विभागीय जांच के उपरांत श्री सीताराम उच्च विद्यालय बरांव कला डिहरी में नियोजित उच्चतर माध्यमिक शिक्षक प्रमोद कुमार पांडे को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर तत्काल सेवा से बर्खास्त करने एवं सभी तरह के लंबित वेतन के भुगतान पर रोक सहित सेवा अवधि के दौरान लिए गए वेतन वापसी की कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी आदेश जिल्ला परिषद ने जारी किया है।
0 टिप्पणियाँ: