शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार जिल्ला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याहन भोजन योजना, पश्चिम चम्पारण, बेतिया द्वारा कल दिनांक 21.06 2021 को प्रखंड योगापट्टी का अनुश्रवण किया गया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मध्याहन भोजन योजना, पश्चिम चम्पारण, बेतिया ने अपने अनुश्रवण प्रतिवेदन यह जिक्र किया है। कि उच्च विद्यालय नवलपुर, प्रखंड-योगापट्टी के शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये है।
अनुपस्थित शिक्षको में कुमारी कबिता,योगेन्द्र सिंह,आदित्य आलोक,मृत्युंजय कुमार,राजरंजिश कुमार पाए गए है। आपको बता दे कि पदाधिकारी को एक ही विद्यालय के पांच शिक्षक एक साथ अनुपस्थित मिले। पदाधिकारी ने अनुश्रवण के में विद्यालय से अनुपस्थित पाये गये उपरोक्त शिक्षको के वेतन को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। साथ ही, संबंधित सभी शिक्षको अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के दो दिनों के अंदर समर्पित करना सुनिश्चित कर दियाहै। यैसा नहीं करने पर शिक्षको के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने को विभाग बाध्यता हो जेएगा।
0 टिप्पणियाँ: