कल कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-21 में समग्र शिक्षा अभियान स्कीम अन्तर्गत केन्द्र मद में द्वितीय किस्त के रूप में प्राप्त राशि के रूप में एक अरब पच्चपन करोड़ निन्यानवें लाख बासठ हजार तीन सौ पैंसठ रूपये एवं इसके समानुपातिक राज्य सरकार द्वारा एक अरब तीन करोड़ निन्यानवें लाख चौहत्तर हजार नौ सौ नौ रूपये की राशि की वित्तीय वर्ष 2021-22 में सहायक अनुदान मद में शिक्षको के भुगतान मद में स्वीकृत की गई है।
आपको बता दे कि जून से ही यसयसए शिक्षको का वेतन भुगतान रुका हुआ है जाहिर सी बात है वेतन आवंटन की ये खबर शिक्षको को राहत देगी।समग्र शिक्षा अभियान केन्द्र प्रायोजित प्रयोजना है, जिसमें केन्द्र एवं राज्य के हिस्सेदारी 60:40 है।
विभागीय पत्र
0 टिप्पणियाँ: