इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम प्रवेश महतो ने की। निदेशक मध्याह करने भोजन योजना द्वारा 22 जुलाई को विद्यालय प्रधान को बोरा बेचकर बोरा की राशि जमा करने संबंधी आदेश निर्गत किया था जो शिक्षकों के आचरण, उनकी गरीमा, स्वाभिमान व सामाजिक सम्मान के विरूद्ध है। उन्होंने शिक्षामंत्री और मुख्यमंत्री बिहार से अविलंब तुगलकी अव्यवहारिक फरमान को निरस्त कर शिक्षकों के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले दोषी शिक्षा विभाग के अधिकारी को बर्खास्त करने की मांग की है। संघ ने कहा कि इतिहास में ऐसा स्पष्टीकरण पहली बार हुआ है कि जब उच्चाधि नियमावली के आदेश का अनुपालन करने पर शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई की गई।
कटिहार जिले के कदवा प्रखंड यक्ष प्राथमिक विद्यालय कांताडीह गत प्रधानाध्यापक मो.तमीजुद्दीन ने बोरा बेचकर निदेशक मध्याह भोजन योजना के आदेश का अनुपालन किया। ऐसी परिस्थिति में बिना ऐसा स्पष्टीकरण पूछे निलंबन करना उच्चाधि नियमावली के विरुद्ध है। संघ ने सरकार से अविलम्ब निलंबन की निरस्त करने की माँग की।
0 टिप्पणियाँ: