शुक्रवार, 13 अगस्त 2021

शिक्षा विभाग ने जांच में फंसे इन शिक्षको का वेतन किया बंद।देखिए ये रिपोर्ट




स्कूल के औचक निरीक्षण में अनुपस्थिति रहने वाले चार शिक्षकों पर पटना डीईओ ने कार्रवाई की है। इन सभी चार शिक्षकों का तत्काल वेतन रोक दिया गया है। साथ ही सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। सभी शिक्षकों को 18 अगस्त तक जवाब देना है। नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इसी के तहत 11 अगस्त को कई स्कूलों के शिक्षक अनुपस्थित पाये गए।इसमें पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय विक्रम के सरबत बिलकिस बानो,रामलखन सिंह यादव उच्च माध्यमिक विद्यालय दुल्हिन बाजार के राजीव कुमार रंजन, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय राजेंद्रनगर के किरण लता और उच्च विद्यालय सालिमपुर बख्तियारपुर की शिक्षिका आशा सिंह शामिल हैं।

राज्य में  तमाम विद्यालयों का अनुसरण किया जाएगा और अनुश्रवण के बाद प्रमंडलीय शिक्षा निदेशक को इसकी सूचना दी जाएगी। अनुश्रवण के दौरान विभिन्न पदाधिकारी विद्यालय का निरीक्षण कर सभी गतिविधि खामियां एवं अन्य जानकारी को सरकार के साथ साझा करेंगे। इसलिए सभी शिक्षक समय से अपने विधालय में बने रहे।

अमृत महोत्सव 

75 वाँ अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है। यह महोत्सव 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। 51 दिनों तक चलने वाली इस महोत्सव में जनभागीदारी से जन आंदोलन में आम जनों को संलिप्त कर विस्तार किया जाना है। इसके साथ ही दौड़ अन्य फिटनेस संबंधी विद्यालय की गतिविधि को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा सारी जानकारी फिट इंडिया पोर्टल से की जा सकती है। 


0 टिप्पणियाँ: