गुरुवार, 26 अगस्त 2021

5 सितंबर से पहले क्या है शिक्षकों के लिए सरकार का प्लान।किसके वेतन मद में राशि हुई जारी।देखिए ये रिपोर्ट




कोरोना संक्रमण के भय से बंद पड़े स्कूलों खुलने शुरू हो गए है। इसी  बीच केंद्र सरकार सभी जरूरी एहतियात उठाने में जुटी है। फिलहाल इसे लेकर जो बड़ा कदम उठाया गया है,उसमें देश भर के सभी शिक्षकों को अब प्राथमिकता पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्यों को इसके लिए हर माह दी जाने वाली वैक्सीन की निर्धारित डोज के अतिरिक्त वैक्सीन की करीब दो करोड़ डोज दी जाएंगी। शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने यह कदम, कोरोना की पिछली लहरों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की मौत के मामले देखते हुए उठाया है। जब फिर से स्कूल और शिक्षण संस्थानों को खोलने की तैयारी चल रही है तब कुछ खास तैयारियां सरकार को करनी जरूरी हैं।कुछ राज्यों में नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को रोटेशन के तहतस्कूलों में बुलाना भी शुरू कर दिया गया है, शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर सरकार किसी तरह का खतरा मोल नहीं लेना चाहती। सरकार ने शिक्षकों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा है, उनमें शिक्षक दिवस यानी पांच सितंबर से पहले सभी को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगानी है।


राज्य के 227 संबद्धता प्राप्त डिग्री कालेजों के शिक्षक और कर्मियों के वेतन का रास्ता साफ हो गया है। वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त होने के बाद सरकार की सहायता और अनुदान पर चलने वाले संबद्धता प्राप्त डिग्री कालेजों को सरकार ने 2021-22 में 250 करोड़ रुपये का अनुदान देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया है।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की  बैठक में इस प्रस्ताव समेत कुल 14 प्रस्ताव मंजूर किए गए। 



0 टिप्पणियाँ: