मंगलवार, 6 जुलाई 2021

खुलेंगे सभी स्कूल और कॉलेज।शिक्षा मंत्री।देखिए ये रिपोर्ट




शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालय (कक्षा एक से दस तक) के खोलने पर निर्णय 15 दिनों के बाद लिया जाएगा। कोरोना संक्रमण में सुधार की स्थिति जारी रहती है तो इंटर की पढ़ाई आरंभ होने के दो सप्ताह बाद इन विद्यालयों के खोले जाने को लेकर समीक्षा की जाएगी।सभी संबंधित के विचार और सलाह से ही इस पर अंतिम फैसला होगा। ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यालयों में जो पाठ  Vपहले दिन पढ़ाये जायेंगे, उन्हें ही दूसरे दिन भी दुहराया जाएगा ताकि 50 फीसदी रोजाना उपस्थिति के कारण किसी बच्चे को कोई पाठ न छूटे।

Vराज्य सरकार ने अनलॉक-4 में 11वीं 12वीं के स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान खोलने का फैसला किया है। ये सभी 12 जुलाई से 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय अब सामान्य रूप से खुलेंगे। सरकारी कार्यालयों में केवल कोरोना का टीका लिए हुए आगंतुकों का प्रवेश होगा।

इस अवधि में विद्यालयों व विश्वविद्यालयों द्वारा किसी भी तरह की परीक्षाएं नहीं ली जाएंगी।अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद अनलॉक-4 पर निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद दोपहर 1.25 बजे ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।




V

0 टिप्पणियाँ: