राज्य के छह हजार विद्यालयों के तकरीबन 56 हजार प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों की निष्ठा प्रशिक्षण आनलाइन होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी 38 जिलों में टेक्निकल टीम सेल बनाने का निर्देश दिया है। एक अगस्त से शिक्षकों की आनलाइन ट्रेनिंग होगी। शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (समग्र शिक्षा अभियान) को निर्देश दिया गया है कि निष्ठा ट्रेनिंग कार्यक्रम की तैयारियां 30 जुलाई से पहले पूरी कर लें। इसके मद्देनजर राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने सभी जिलों में टेक्निकल टीम सेल के गठन को लेकर सोमवार को 12 बजे दिन तक जानकारी मांगा ली है।
जिला स्तर के टेक्निकल टीम को आनलाइन मोड में उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। उसे एक सोशल मीडिया ग्रुप से जोड़ा जाएगा, जिसे समय-समय पर निष्ठा ट्रेनिंग से संबंधित अपडेट दिया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों के प्रशिक्षण में आने वाले समस्याओं के निराकरण के लिए टेक्निकल टीम के सभी अधिकारीयो का मेल आइडी और मोबाइल नंबर जिला स्तर पर सभी प्रधानाध्यापकों एवं उपलब्ध कराया जाएगा।
एक अगस्त से पहले चरण की ट्रेनिंग शुरू होगी। इसके पहले जिला स्तर पर यह सुनिश्चित होगा कि सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों का दीक्षा पोर्टल पर शत प्रतिशत स्वयं पंजीकरण हो जाए। ट्रेनिंग के तहत शिक्षकों को 13 माड्यूल पूर्ण करने हैं। 12 जेनरिक कोर्स एवं एक विषय आधारित कोर्स होगा। जेनरिक कोर्स पूरा करने की अवधि तीन से चार घंटे तथा विषय आधारित कोर्स पूरा करने की अवधि 24 से 25 घंटे की होगी। 30 दिनों में तीन जनरिक कोर्स पूर्ण करने है।
प्रत्येक माझ्यूल की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद में शिक्षकों का एक असेसमेंट टेस्ट होगा। उसमें 20 प्रतिशत प्रश्न विकल्प के साथ मौजूद रहेंगे। असेसमेंट टेस्ट सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए 70 फीसदी स्कोर लाने होंगे। उसके बाद ही सभी संबधित कोर्स के सर्टिफिकेट संबंधित शिक्षक को मिलेंगे। हर असेसमेंट टेस्ट को पूर्ण करने के लिए अधिकतम तीन प्रयासों की व्यवस्था होगी।
0 टिप्पणियाँ: