गुरुवार, 15 जुलाई 2021

क्या कह रही है सरकार डीए के बकाया भुगतान पर।देखिए रिपोर्ट



केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को एक जुलाई, 2021 से बहाल करने का फैसला किया है।

इसके साथ ही महंगाई भत्ते की दर को 17 फीसद से वढ़ाकर 28 फीसद कर दिया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कैविनेट की बैठक के वाद संवाददाताओं से कहा कि इस कदम से केंद्र सरकार के 48.34 लाख कर्मचारियों तथा 65.26 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा। कोरोना के कारण सरकार ने डीए और डीआर की तीन अतिरिक्त किस्तों को रोक लिया था। ये किस्तें एक जनवरी, 2020, एक जुलाई, 2020 और एक जनवरी, 2021 से बकाया थीं।इसके अलावा कैविनेट ने एक जुलाई से डीए और डीआर की तीन किस्तों को वहाल करने की मंजूरी दे दी है। 

आपको बता दे कि डीए बकाया भुगतान पर सरकार का कहना है कि एक जनवरी, 2020 से 30 जून, 2021 की अवधि में कोई वकाया भुगतान नहीं मिलेगा। लेकिन कर्मचारी संघ का कहना है कि ओ इस बकाया राशि की भुगतान के लिए सरकार पर दबाब बनाएंगे।


0 टिप्पणियाँ: